निमिषा प्रिया केस: विक्टिम तलाल के भाई का ब्लडमनी सैटलमेंट से इनकार; कहा- प्रिया को माफ नहीं करेंगे, खून का बदला खून होगा
Thu, 17 Jul, 2025
3 min read
निमिषा प्रिया को बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो के मर्डर का दोषी पाया गया है। उन्हें 16 मई को यमन में सजा-ए-मौत दी जानी थी। फिलहाल, सजा के अमल पर रोक लगाई गई है। दाईं तरफ, प्रिया की मां हैं जो यमन में बेटी को बचाने की कोशिश कर रही हैं। (फाइल)